
परियों की कहानी में एक सुंदर केले की कहानी

"अलविदा, माँ," बीट्रीस ने कहा. बीट्रीस अपने दादाजी को देखने के लिए जा रही थी. वो उनके लिए एक उपहार लेकर जा रही थी- केले का एक सुंदर गुच्छा .

रास्ते में उसकी मुलाकात एक जिराफ से हुई. जिराफ ने अपनी लम्बी पूंछ हिलाई पूँछ, बीट्रीस के सिर के केलों से टकराई और फिर केले छपाक से नदी की धार में जाकर गिर गए.

"ओह, मुझे माफ़ करना," जिराफ ने कहा. फिर वो बीट्रीस को कुछ फूल देने के लिए लिए नीचे झुका. "मेरी दादाजी को ये पसंद आएंगे," बीट्रीस ने कहा.
फिर मधुमक्खियों का एक झुंड, फूलों पर आकर मंडराने लगा. "अरे!" बीट्रीस रोई. उसने मधुमक्खियों को मारा, लेकिन उससे सब फूल कुचलकर खराब हो गए.

मधुमक्खियों ने कहा, "हमें बहुत अफसोस है. " बदले में उन्होंने मधुमक्खियों का एक छत्ता लपेटा और वो बीट्रीस को दिया. बीट्रीस आगे बढ़ी.
कुछ शरारती बंदरों ने मधुमक्खियों के छत्ते को देखा. "हमें शहद बेहद पसंद है!" वो चिल्लाए. उन्होंने छत्ते को बीट्रीस से छीन लिया. छत्ते का सारा शहद जमीन पर गिर गया.

"रुको!" बीट्रीस ने कहा. "वो शहद मेरे दादाजी के लिए था." "अरे बाप रे," बंदरों ने कहा. फिर वे पेड़ पर चढ़े और छत्ते के बदले उन्होंने बीट्रीस को पेड़ से तोड़कर कुछ आम दिए. बीट्रीस आम लेकर तेज़ी से आगे बढ़ी.

अचानक, एक शेर बाहर कूदा! "अरे बाप रे! " बीट्रीस चिल्लाई. शेर को देखकर वो बहुत डरी गई. उसके हाथ से आम गिर गए. सभी आम लुढक कर दूर चले गए.

"डरो मत," शेर ने कहा. "मैं तुम्हें डराना नहीं चाहता था." फिर शेर ने अपनी मूंछ का एक बाल निकालकर बीट्रीस को दिया. बीट्रीस हाथ में शेर की मूंछ का बाल पकड़े आगे बढ़ी.

एक तोते ने शेर की मूंछ के बाल को देखा. उसे वो कोई टहनी लगी. तोता ने झपट्टा मारा और अपना घोंसला बनाने के लिए बाल को छीन लिया. "वो मुझे वापस दो!" बीट्रीस चिल्लाई. "वो शेर की मूंछ का बाल मेरे दादाजी के लिए है।"

"मुझ से गलती हुई," तोते ने अपनी गलती स्वीकार की. फिर उसने अपनी पूंछ से एक लंबा हरा पंख निकाला और उसे बीट्रीस को दिया. बीट्रीस फिर आगे बढ़ी.
आगे एक भूरे रंग की लम्बी चीज रास्ते में पड़ी थी. वो क्या थी? बीट्रीस अपने पंख से उस लम्बी भूरी चीज को गुदगुदाया.

"तुम मुझे गुदगुदी कर रही हो!" हाथी ने हांफते हुए कहा. "आह-छू !" हाथी की छींक से बीट्रीस के हाथ का पंख उड़ गया.

हाथी को अपनी करनी का दुख हुआ. फिर उसने अपनी सूड उठाई और बीट्रीस के लिए एक केले का एक गुच्छा तोड़ा. बीट्रीस ने खुशी से अपने हाथों से ताली बजाई. "आपका बहुत धन्यवाद " उसने कहा. "सब चीजों में केले ही सबसे अच्छे हैं."

अंत में वो दादाजी के घर पहुंची, और दादाजी ने बाहर आकर उसका स्वागत किया. "मैं आपके लिए कुछ लाई हूँ," बीट्रीस ने कहा, और फिर उसने दादाजी को केले का एक सुंदर गुच्छा दिया।
एक सुंदर केले की कहानी - YOUTUBE VIDEO
ये कहानी एक छोटे गधे की हे।
इस कहानी में आपको एक केले और एक सोती लड़की की कहानी मिले गी।
मेरे दोस्तो , अगर आपको ये छोटे गधे की कहानी अशी लगे तो वीडियो को लाइक और शेयर करे।
Comming Soon Video...
एक सुंदर केले की कहानी - PICTURE / PDF BOOK
ये कहानी की आपको कॉपी चाहिए तो आप यहाँ से सेव कर सकते हो , यहाँ पे आपको इमेज और PDF BOOK मिल जाये गई वो भी फ्री में उस के लिए आपको यह निचे दो बटन दिए गए हे उस में से आप क्लीक कर के सेव कर सरते हो, अपने मोबाइल या कंप्यूटर में.
Comming Soon...
एक सुंदर केले की कहानी - POST UPDATE DETAILS
Ek Sunder Kele Ki Kahani | एक सुंदर केले की कहानी के बारे में अधिक जानकारी. | |
---|---|
पुस्तक का नाम : | एक सुंदर केले की कहानी |
पुस्तक के लेखक : | एलिजाबेथ |
पुस्तक की श्रेणी : | बच्चे, परियों की कहानी |
Post Published on : | |
Post Updated On : | |
Publisher By :- WWW.HINDISTORYBOOK.IN |
हेलो, मेरे पियारे दोस्तों,
मे आप सब लोगो के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लाया हु जिस पे आप सबको नाइ नाइ हिंदी कहानी मिले गी , अगर आपको ये हमारी वेबसाइट हिंदी स्टोरी बुक आपको पसन् आये तो इस वेबसाइट को शेयर जरूर करे और निचे कमेंट कर के बताईये की हमारी वेबसाइट आपको किसी लगी।
आपका प्यार हमारी ये वेबसाइट को लोगो तक पोचर ने में हेल्प करे गा.
Thank You... |
---|
टिप्पणी पोस्ट करें