
भीमा गधा की कहानी हिन्दी में।

उसकी परेशानी यह है कि उसकी नींद नही खुलती।
इस लए उसे डाँट सुननी पड़ती है।

भीमा बोला, “मेरी नींद नहीं खुलती। तू मुझे जगा देगी ?”
“ठीक है।” गौरी बोली।
दूसरे दिन गौरी “माँ... माँ...” रंभाती रही पर भीमा नही जागा।

“ मोती, मेरी नीद नहीं खुलती। तू मुझे जगा देगा ? ”
“ हाँ... हाँ...” मोती बोला। अगले दन मोती “ भौं... भौं... ”
भौंकता रहा पर भीमा की नींद नहीं खुली।

" चीनू , तुम्हारी आवाज़ से तो सभी हर सुबह जाग जाते हैं। क्या तुम मुझे भी जगा दोगे ? "
“ ठीक है ,” चीनू बोला। अगली सुबह " कुकडु-कू, कुकडु-कू " कर चीनू ज़ोर से बांग लगाता रहा।
मगर भीमा पर कोई असर ना हुआ।

“ भैया कौए , तुम मुझे सुबह जगा दोगे ? ”
“ हाँ... हाँ... जरुर। ” कालू बोला। अगले दिन कालू “ काँव... काँव ” करता रहा पर भीमा नहीं जागा।

अगले दिन सुबह-सुबह एक मक्खी उसकी नाक मे जा बैठी ।
“ आ.. आ.. आक छीं ! ” ऐसा होते ही भीमा की नींद खुल गयी।

“ मैंने जगाया। ” उसके सिर पर बैठी मक्खी बोली।
“ सच! मुझे रोज़ जगा दोगी ? ”
“ ठीक है। ”
अब भीमा खुश था। यह तरक़ीब काम आई!
भीमा गधे की कहानी - YOUTUBE VIDEO
ये कहानी एक भीमा नाम के घड़े की हे।
इस कहानी में भीमा को एक परेसानी हे जिससे वो अपने दोस्तों से मदत मांग रहा हे।
मेरे दोस्तो, अगर आपको ये भीमा घघे की कहानी अशी लगे तो वीडियो को लाइक और शेयर करे।
भीमा गधे की कहानी - PICTURE / PDF BOOK
ये कहानी की आपको कॉपी चाहिए तो आप यहाँ से सेव कर सकते हो , यहाँ पे आपको इमेज और PDF BOOK मिल जाये गई वो भी फ्री में उस के लिए आपको यह निचे दो बटन दिए गए हे उस में से आप क्लीक कर के सेव कर सरते हो, अपने मोबाइल या कंप्यूटर में.
Comming Soon...
भीमा गधे की कहानी - POST UPDATE DETAILS
भीमा गधा | Bheema Gadha के बारे में अधिक जानकारी. | |
---|---|
पुस्तक का नाम : | भीमा गधा |
पुस्तक के लेखक : | किरण कस्तूरिया |
पुस्तक की श्रेणी : | बच्चे, गधे की कहानी, |
Post Published on : | |
Post Updated On : | |
Publisher By :- WWW.HINDISTORYBOOK.IN |
हेलो, मेरे पियारे दोस्तों,
मे आप सब लोगो के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लाया हु जिस पे आप सबको नाइ नाइ हिंदी कहानी मिले गी , अगर आपको ये हमारी वेबसाइट हिंदी स्टोरी बुक आपको पसन् आये तो इस वेबसाइट को शेयर जरूर करे और निचे कमेंट कर के बताईये की हमारी वेबसाइट आपको किसी लगी।
आपका प्यार हमारी ये वेबसाइट को लोगो तक पोचर ने में हेल्प करे गा.
Thank You |
---|
1 टिप्पणी